GENERAL HINDI Case (सामान्य हिन्दी)-कारक

GENERAL HINDI Case

कारक :- वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ क्रिया का सम्बन्ध कारक कहलाता है। जैसे :-
१.सीता फल खाती है।
२.राम ने डंडे से घोडे को पीटा ।
३.राम चार दिन में आएगा।
४.राम कलम से लिखता है।
कारक के भेद :- हिन्दी में कारको की संख्या आठ है -१.कर्ता कारक २.कर्म कारक ३.करण कारक ४.सम्प्रदान कारक
५.अपादान कारक
GENERAL HINDI Case
६.सम्बन्ध कारक ७.अधिकरण कारक ८.संबोधन कारक
GENERAL HINDI Case
कारक के विभक्ति चिन्ह
कारक ……………………………..चिन्ह…………………………………….अर्थ
कर्ता…………………………………ने
…………………………….काम करने वाला
कर्म कारक
……………………..को………………………..जिस पर काम का प्रभाव
पड़े
करण कारक …………………..से
……………………जिसके द्वारा कर्ता काम करें
सम्प्रदान कारक ……………..को,के लिए ……………….जिसके लिए क्रिया की
जाए
अपादान कारक …………………..से
(अलग होना ) ……………….जिससे अलगाव हो
सम्बन्ध कारक
……………………..का,की,के,रा,री,रे
………………अन्य पदों से सम्बन्ध
अधिकरण कारक
……………………………में,पर …………………………….क्रिया का आधार
संबोधन कारक ……………..हे !,अरे !…………………………किसी को
पुकारना ,बुलाना
१.कर्ताकारक :- वाक्य में कार्य करने वाले को कर्ता कहते है।
जैसे – १.राम ने पत्र लिखा । २.बहन ने खाना पकाया । ३.हम कहाँ जा रहे है ? । इन वाक्यों में राम ,बहन तथा हम काम करने वाले है। अतः कर्ता कारक है।
GENERAL HINDI Case
२.कर्मकारक
:- संज्ञा या सर्वनाम अथवा जिस वस्तु या व्यक्ति पर क्रिया का प्रभाव पड़े उसे कर्म कारक कहते है। जैसे -अध्यापक ,छात्र को पीटता है। इसका चिन्ह को होता है। कहीं – कहीं कर्म का चिन्ह छीपा रहता है। जैसे – सीता फल खाती है।
३.करणकारक :- जिस साधन से क्रिया होता है,उसे करण कारक कहते है। जैसे -बच्चा बोतल से दूध पीता है। २.बच्चे गेंद से खेल रहे है। गेंद ,बोतल की सहायता से काम हो रहा है।
४.सम्प्रदानकारक :- जिसके लिए कर्ता कुछ कार्य करे ,उसे सम्प्रदान कारक कहते है। जैसे – १.गरीबो को खाना दो। २.मेरे लिए दूध लेकर आओ । यहाँ पर गरीब ,मेरे ,के लिए काम किया जा रहा है। अतः सम्प्रदान कारक है।
GENERAL HINDI Case
५.अपादानकारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से किसी वस्तु के अलग होने का बोध हो,वहां अपादान कारक होता है। जैसे- १.पेड़ से आम गिरा। २.हाथ से छड़ी गिर गई। इन वाक्यों में आम ,छड़ी से अलग होने का ज्ञान करा रहे है।
GENERAL HINDI Case
६.सम्बन्धकारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु का दूसरी वस्तु से सम्बन्ध ज्ञात हो,उसे सम्बन्ध कारक कहते है। जैसे- १.सीतापुर ,मोहन का गाँव है। २.सेना के जवान आ रहे है। इन वाक्यों में मोहन का गओंसे,सेना के जवान आदि शब्दों का आपस में सम्बन्ध होने का पता चलता है।
७.अधिकरणकारक :- संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध हो,उसे अधिकरण कारक कहते है। जैसे – हरी घर में है। पुस्तक मेज पर है। राम कल आएगा।
८.संबोधनकारक :- संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से बुलाने या पुकारने का बोध हो,उसे संबोधन कारक कहते है। जैसे – १.हे ईश्वर ! रक्षा करो २.अरे! बच्चों शोर मत करो । अरे,हे ईश्वर ,शब्दों से पता चलता है कि उन्हें संबोधन किया जा रहा है।
GENERAL HINDI Case
कारक के भेद(SHORT TRICKS)
कारक
8 प्रकार के होते हैं
कारक को विभक्ति से भी पहचाना जा सकता है :
GENERAL HINDI Case
क्रम
विभक्ति
कारक
चिन्ह (Karak Chinh)
1
प्रथम
कर्ता
ने
2
द्वितीय
कर्म
को
3
तृतीय
करण
से (के द्वारा)
4
चतुर्थी
सम्प्रदान
के लिए
5
पंचमी
अपादान
से (अलग होने के लिए)
6
षष्टी
सम्बन्ध
का, की,
के, रे
7
सप्तमी
अधिकरण
में, पर
8
अष्टमी
संबोधन
हे, अरे
GENERAL HINDI Case
Examples of Karak
कारक के उदहारण नीचे दिए गए हैं
वाक्य
कारक नाम
राम ने खाना खाया
कर्ता कारक
राम सीता के लिए लंका गए
सम्प्रदान कारक
राम ने रावन को मार दिया
कर्म कारक
राम ने धनुष द्वारा रावण को मारा
करण कारक
रावण का सर जमीं पर गिर पड़ा
अपादान कारक
राम की जय-जयकार होने लगी
सम्बन्ध कारक
हे राम! हमें बचाओ
संबोधन कारक
बिल्ली छत से कूदी
अपादान कारक
लडके दरवाजे-दरवाजे घूम रहे हैं
अधिकरण कारक
नेता द्वार-द्वार जा रहे हैं
अधिकरण कारक
वह कुल्हाड़ी से पेड़ कटता है
करण कारक
माँ ने बच्चों को मिठाई दी
सम्प्रदान कारक
वह चाकू से मरता है
करण कारक
माता ने बच्चों को सुलाया
कर्म कारक
माता ने मुझको पैसे दिए
सम्प्रदान कारक
श्याम ने मोहन को साईकिल दी
सम्प्रदान कारक
गंगा हिमालय से निकलती है
अपादान कारक
वह नदी से पानी ला रहा है
अपादान कारक
उसने गीत गाया
कर्म कारक
तुम्हारे घर में दस लोग हैं
अधिकरण कारक
मेरी बहन
सम्बन्ध कारक
प्रेमचंद का उपन्यास
सम्बन्ध कारक
मैंने उसे पढ़ाया
कर्ता कारक
नदियों का जल स्वच्छ है
सम्बन्ध कारक
गाड़ी में ईधन डालो
अधिकरण कारक
डाकू दुकान का सारा माल ले गए
अपादान कारक
GENERAL HINDI Case
Category: New Jobs